अंडे का पीला भाग खाने से क्या होता है | Egg yolk side effects in hindi | Boldsky

2020-05-09 28

If you're consuming egg yolk in large quantities, remember that egg yolk is a food that's high in cholesterol. While eating an egg a day won't harm your health, eating large quantities may if you're at high risk for heart disease or already have heart disease or diabetes. Must watch the video and know is egg yolk bad for you ?

अंडा एक ऐसा खाद्य पदार्थ है जिसे डॉक्टर्स भी खाने की सलाह देते हैं। आमतौर पर बॉडीबिल्डर्स और फिटनेस के शौकीन लोग अंडे का सेवन रोजाना करते हैं लेकिन उन्हें अंडे के पीले भाग को ना खाने की सलाह भी दी जाती है। क्या आपने कभी इस बारे में सोचा है कि पीले भाग को खाने से मना क्यों किया जाता है ? अगर नहीं, तो कोई बात नहीं यहां हम आज आपको वैज्ञानिक रिसर्च के आधार पर अंडे के पीले भाग को खाने से होने वाले कुछ ऐसे नुकसान के बारे में बताने जा रहे हैं। इसका अधिक सेवन ना केवल आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक बन सकता है बल्कि अन्य कई प्रकार से भी आपकी सेहत पर बुरा असर डाल सकता है।

#EggYolkSideEffects #EggYolkSideEffectsInHindi #EggYolkLatest

Free Traffic Exchange

Videos similaires